Search

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, शुभेंदु अधिकारी सहित पांच विधायक निलंबित, झड़प में शंकर घोष घायल

 Kolkata :    पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज गुरुवार को भारी हंगामा हुआ.भाजपा और टीएमसी विधायकों के बीच  झड़प हो गयी. इसके बाद विस अध्यक्ष ने मार्शल बुलाये. लेकिन भाजपा विधायक मार्शल से भी भिड़ गये.  

 

  

भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष सहित अन्य विधायकों की मार्शलों और सुरक्षा कर्मियों के साथ तीखी झड़प हुई.सदन में हंगामे के बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया.  झड़प में शंकर घोष घायल हो गये. 

 


घटनाक्रम यह है कि विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने  नारेबाजी और मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी  के भाषण में बाधा डालने के लिए भाजपा के व्हिप चीफ को सदन से निलंबित कर दिया था. इसी को लेकर भाजपा-टीएमसी विधायक भिड़ गये.  

 

निलंबित किये जाने के बाद शंकर घोष ने बाहर जाने से इनकार कर दिया. मार्शल उन्हें जबरन सदन से बाहर निकाल रहे थे. धक्का मुक्की में वे घायल हो गये. उन्हें अस्पताल ले जाये जाने की खबर है.

 

  
 पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि मार्शल और सुरक्षाकर्मी टीएमसी के गुंडे हैं.  कहा कि शंकर घोष पर बेरहमी से हमला किया गया. वह घायल हो गये हैं.

 

अधिकारी ने कहा कि  स्पीकर बिमान बनर्जी के ध्यान भटकाने और चोर ममता बनर्जी के उकसावे के कारण ऐसा हुआ. वे मोदी चोर के नारे लगाते हैं, लेकिन हम कह रहे हैं कि चाकरी चोर, गद्दी चोर. 

 

उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र मर चुका है. विधानसभा पर हमला करके सत्ता में आयी  ममता बनर्जी अब उसी पवित्र सदन में विपक्षी विधायकों पर हमला कर रही हैं. आज उन्होंने वही गलती की जो कभी CPIM ने की थी। अब TMC का अंत हो गया है. TMC सड़क पर लड़ाई चाहती है.  तो फिर बिना सुरक्षा के सड़कों पर उतर आओ. जनता तुम्हारा इंतज़ार कर रही है. 

 

शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि मार्शलों ने उनके विधायकों के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसमें शंकर घोष को गंभीर चोट लगी है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा यह संसदीय लोकतंत्र पर हमला है. टीएमसी तानाशाही   है. शुभेंदु अधिकारी ने निलंबन को अनुचित करार दिया.

 

शुभेंदु अधिकारी के अनुसार  जब वह विधानसभा में पहुंचे तो ममता बनर्जी भारत की विदेश नीति की आलोचना करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साध रही थी. इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री की आलोचना की थी

 


 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp