alt="" width="350" height="250" /> स्वर्गछिड़ा घाट पर नदी में जाने वाला रास्ता.[/caption] [caption id="attachment_407445" align="aligncenter" width="360"]
alt="" width="360" height="504" /> बालू लेकर जाता एक ट्रैक्टर.[/caption] इसे भी पढ़े : खूंटी">https://lagatar.in/khunti-murder-of-three-people-of-the-same-family-carried-out-the-incident-with-a-sharp-weapon/">खूंटी
: एक ही परिवार की तीन लोगों की हत्या, धारदार हथियार से घटना को दिया अंजाम
बालू लूट के इस खेल में लोगों को प्रशासन पर भी संदेह
माकड़ी के पास अवैध बालू का भंडारण सहज ही देखा जा सकता है. बालू लूट के इस खेल में प्रशासन को भी लोग संदेह की नजरों से देख रहे हैं. क्योंकि अवैध बालू से लदे हाईवा गुड़ाबांदा, डुमरिया और मुसाबनी थाना से सटी सड़क से गुजरते हैं. एनजीटी की रोक के बावजूद स्वर्णरेखा नदी से इतनी बृहत मात्रा में बालू की चोरी हो रही है. लेकिन प्रशासन द्वारा अवैध बालू से लदे एक भी हाईवा या फिर डंपर के पकड़े जाने की सूचना नहीं है. बालू के अवैध भंडार को भी प्रशासन द्वारा जब्त नहीं किया जा रहा है. इसे भी पढ़े : पटना">https://lagatar.in/patna-nia-raids-on-several-locations-of-maoist-central-committee-member-vijay-arya/">पटना: माओवादी सेंट्रल कमेटी के सदस्य विजय आर्य के कई ठिकानों पर NIA का छापा
चोरी किए गए बालू को भेजा जा रहा है बंगाल और ओडिशा
उल्लेखनीय हो कि गुड़ाबांदा प्रखंड अवैध बालू का अंतर प्रांतीय ठिकाना बन गया है. यहां से चोरी किए गए बालू को बंगाल और ओडिशा में भी भेजा जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक स्वर्गछिड़ा घाट से सुबह में ट्रैक्टर द्वारा बालू का परिवहन शुरू हो जाता है. ट्रैक्टरों पर लगे बालू को माकड़ी के पास भंडारण किया जाता है और रात में हाईवा से जमशेदपुर समेत अन्य जगहों पर ले जाया जाता है. इधर, चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित चंदनपुर स्वर्णरेखा नदी घाट से भी बड़े पैमाने पर दिन-रात बालू की लूट हो रही है. ट्रैक्टरों और हाईवा से खुलेआम श्यामसुंदरपुर थाना सटी सड़क और राष्ट्रीय उच्च पद संख्या-18 से बालू को ढोया जा रहा है. बावजूद प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-villagers-of-chotanagara-appointed-private-teacher-in-the-upgraded-high-school-with-financial-support/">किरीबुरू: छोटानागरा के ग्रामीणों ने आर्थिक सहयोग से उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्राइवेट शिक्षक किया नियुक्त [wpse_comments_template]

Leave a Comment