Gumla : अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता वीर अल्बर्ट एक्का की पुरानी प्रतिमा को मूर्तिकार द्वारा गलत तरीके से हटाए जाने की घटना पर जिला प्रशासन ने खेद प्रकट किया है. प्रशासन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
नई प्रतिमा का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है. प्रतिमा पहले से अधिक ऊंची, भव्य और मजबूत होगी. पूरा काम अपर समाहर्ता शशिन्द्र कुमार बड़ाईक की निगरानी में कराया जा रहा है. इसके साथ ही प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा हैं.
वीर अल्बर्ट एक्का की स्मृति को सम्मान देने के लिए प्रशासन ने उनके पैतृक गांव अल्बर्ट एक्का जारी से पवित्र मिट्टी लाई है. यह मिट्टी उनके पुत्र, पंचायत प्रतिनिधियों ने श्रद्धा से एकत्र की. पूजा-अर्चना के बाद इसे नींव में स्थापित किया गया.
अपर समाहर्ता शशिन्द्र कुमार बड़ाईक ने कहा कि वीर अल्बर्ट एक्का की शौर्य विरासत हमारा गौरव है. नई प्रतिमा 20 दिसंबर से पहले तैयार कर ली जाएगी. 27 दिसंबर को उनकी जन्मतिथि पर इसे जिलावासियों को समर्पित किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment