Ramgarh : गैर-लाभकारी संगठन आईआईटी मुंबई के उद्यमिता प्रकोष्ठ ने 21 ई-समिट 25 उत्कृष्टता की खोज का आयोजन 11-12 दिसंबर क़ो किया है. एशिया के सबसे बड़े इस समिट में पतरातू के आदित्य राज सिंह को आईआईटी मुंबई ने आमंत्रित किया है. समिट में सीईओ ऑफ फेरारी, बोट कंपनी के संस्थापक अमन गुप्ता सहित अन्य शीर्ष कंपनियों के सीईओ व उद्यमी भाग लेंगे. पतरातू के आदित्य सिंह को इन उद्यमियों से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा. उनके समक्ष वह अपने विचार भी रखेंगे.
इस समिट में देश-विदेश के करीब 200 होनहार सॉफ्टवेयर/कंपनी बनाने वाले युवाओं को आमंत्रित किया गया है. जिसमें पीटीपीएस पतरातु रोड नंबर 2 रामगढ़ निवासी विकास सिंह के पुत्र आदित्य राज सिंह भी शामिल हैं. आदित्य 11वीं के स्टूडेंट है. उन्होंने कम उम्र में ही कई सॉफ्टवेयर बनाए हैं. जिसे देखते हुए आईआईटी मुंबई के ई-सेल ने स्मार्टअप, बिल्डर्स के संदर्भ में उन्हें आमंत्रित किया है. समिट में आदित्य शीर्ष उद्मियों से मिलकर अपनी बात रखेंगे. आदित्य को पूर्व में भी राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान, भारत सरकार द्वारा इंस्पायर मानक अवार्ड मिल चुका है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment