Search

रामगढ़ः हाइवा के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

Ramgarh : रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग (एनएच 23) पर लारी बुध बाजार के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान मांडू के उखड़बेड़वा निवासी उमेश प्रसाद के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार, उमेश प्रसाद अपनी बाइक पर सवार होकर चितरपुर से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी बीच लारी बुध बाजार के समीप विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे हाइवा ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही उमेश की मौत हो गई.


सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया. इधर, परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजा और आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार व एसआई रंजीत कुमार महतो ने परिजनों को समझने का प्रयास किया. समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था. उधर, हाइवा ड्राइवर वाहन को चितरपुर बाजारटांड़ के समीप खड़ा कर फरार हो गया. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp