Gumla: जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के हेलता जामटोली गांव में 19 वर्षीय युवती का शव घर के बगल स्थित कुएं से बरामद किया गया है. युवती हाल ही में अपनी बड़ी बहन के घर आई थी. जो घाघरा थाना क्षेत्र के पीठवरटोली की निवासी थी. मृत युवती की पहचान अनिमा कुमारी के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह अनिमा पानी लाने के लिए निकली थी, लेकिन काफी देर बाद तक घर नहीं लौटी. काफी देर बाद भी उसके नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान ही घर के पास के कुएं में उसका शव दिखाई दिया. लोगों ने इसकी सूचना मुखिया सुशील मुंडा को दी. वहीं, मुखिया ने इसकी जानकारी बिशुनपुर थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. पुलिस के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला आत्महत्या का है या पानी भरने के दौरान युवती का पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गयी. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम के बाद ही कारण का खुलासा हो सकेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment