Search

गुमला: आपसी विवाद में हुई थी किराना व्यवसायी की हत्या, 3 अरेस्ट

Gumla : गुमला में किराना व्यवसायी विनोद जाजोदिया की आपसी विवाद में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. एसपी हरिश बिन जमा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल अंचल ब्यूम तिर्की, जूलियन मिंज व समीर टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृत व्यवसायी के छोटे भाई के अनुसार, अंचल ब्यूम तिर्की उर्फ चीकु पर करीब दो वर्ष पहले बिनोद जाजोदिया के घर चोरी करने का आरोप लगा था.

इसे लेकर अंचल ब्यूम तिर्की व उसके भाई पर अक्सर ताना मारा जाता था. पिछले साल क्रिसमस के दौरान व्यवसायी विनोद जाजोदिया से आरोपियों का झगड़ा हुआ था. अंचल ब्यूम तिर्की ने बताया कि तभी उसने विनोद जाजोदिया को जान से मारने का प्लान कर लिया था. बीते छह जुलाई को उनलोगों ने विनोद जाजोदिया की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी.

Follow us on WhatsApp