Gumla : जिले के मुरकुंडा इलाके में गुरुवार को तेज रफ्तार कार और बाइक की जोदराद टक्कर हो गई. सड़क हादसे के बाद उग्र भीड़ ने खूब हंगामा किया. आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने कार में तोड़फोड़ की, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
जानकारी के अनुसार, मुरकुंडा मुख्य मार्ग पर एक कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दूर जा गिरा. दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.
बताया जा रहा है कि माहौल बिगड़ता देख कार चालक किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गया. जैसे ही यह खबर फैली कि चालक मौके से भाग निकला है, उत्तेजित भीड़ ने सड़क के बीचों-बीच कार को घेर लिया और ईंट-पत्थर व डंडों से कार पर हमला करना शुरू कर दिया.
इस हमले में कार के शीशे और उसकी बॉडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उग्र भीड़ को शांत कराने की कोशिश की. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में गश्त तेज कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment