Gumla: जिले के सिसई थाना अंतर्गत सुपाली गांव में जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार और खान निरीक्षक ने अवैध बालू उत्खनन, भंडारण व परिवहन को लेकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कोयल नदी से अवैध रूप से बालू उत्खनन कर भंडारण का खुलासा हुआ. अधिकारी ने मौके पर पाया कि भारी मात्रा में अवैध बालू उत्खनन कर भंडारित किया है.
60हजार घनफीट अवैध बालू जब्त
अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया. जिसमें सुपाली पतराडांड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे करीब 60हजार घनफीट अवैध बालू उत्खनन कर भंडारित मिला. जांच में यह पता चला कि बालुओं के अवैध भंडारण में प्रेम साहू, सुधीर साहू, जगन उरांव, सुभाष मिंज की संलिप्ता है.
आरोपियों पर पहले से मामले हैं दर्ज
साथ ही अधिकारियों को जानकारी मिली कि आरोपियों के खिलाफ पहले अवैध बालू से संबंधित मामलों में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. आरोपियों के पास कोई वैध खनन पट्टा नहीं है. अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सभी बालू जब्त कर लिए जिसे उपायुक्त स्तर से नीलामी किया जायेगा. जब्त बालू के सुरक्षा की जिम्मेवारी ग्राम प्रधान नागफेनी विरिया पहान को सौंपी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment