Search

गुमला: दोदांग के पास सड़क हादसा, बाइक सवार 2 युवकों की मौत, एक घायल

Gumla: जिले के घाघरा थान क्षेत्र के दोदांग के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से 2 की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी हालत नाजुक स्थिति में है. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनों युवक मसूरिया डैम घूमने गए थे और वहां से लौट रहे थे.


जानकारी के अनुसार, घाघरा-गुमला मार्ग पर दोदांग के पास तीखा मोड़ होने के कारण एक ही बाइक पर सवार तीनों दोस्त दुर्घटना के शिकार हो गए. वहीं, बाइक से पीछे से आ रहे अन्य दोस्त हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त बाइक को लेकर भाग गए. जबकि घायल दोस्तों को वहीं पर छोड़ दिया. 

 


स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बिशुनपुर निवासी अलबर्ट एक्का और सातो नवाटोली निवासी छोटू उरांव की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल घाघरा प्रखंड के ग्राम आदर निवासी दीपक भगत का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp