Search

गुमलाः ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Gumla : गुमला पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने घाघरा थाना क्षेत्र से 25 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पुनीत आशीसन टोप्पो (26), जगदीश उरांव उर्फ मन्नू (28) व विनय कुमार (33) शामिल हैं. गुमला एसपी के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी दल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़वा से दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर ब्राउन शुगर लेकर घाघरा की ओर आ रहे हैं. इसके बाद गुमला एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.

 टीम ने देवाकी बाबाधाम के पास वाहन चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान, एक केटीएम बाइक पर सवार दो व्यक्ति व रॉयल एनफील्ड बाइक पर सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने लगे. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा कर नेतरहाट रोड पर देवाकी गांव जाने वाले रास्ते के पास तीनों को दबोच लिया. तलाशी लेने पर पुनीत आशीसन टोप्पो के पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर, जगदीश उरांव उर्फ मन्नू के पास से 5 ग्राम ब्राउन शुगर और विनय कुमार के पास से 5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पुलिस ने उनके पास से एक आईफोन, दो मोबाइल व दो बाइक जब्त की है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार पुनीत आशीसन टोप्पो का आपराधिक इतिहास रहा है. तीनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी में एसडीपीओ के अलावा घाघरा थाना प्रभारी अनिकेत कुमार गुप्ता, एसआई विकास कुमार व पुलिस जवान शामिल थे.

Follow us on WhatsApp