Gumla : जिले के घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल में बीती रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने को लेकर सोमवार की सुबह लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और घाघरा मुख्य सड़क जाम कर दी.
जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने धार्मिक स्थल में रखे पूजा सामग्रियों को तोड़ दिया और कई धार्मिक वस्तुओं को उठाकर इधर-उधर फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग प्रखंड कार्यालय परिसर में जमा हो गए. आक्रोशितों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की शीघ्र पहचान और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment