Lagatar desk : पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा इन दिनों अपने हालिया रिलीज़ गाने ‘अजुल’ को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. गाने में दिखाए गए टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. कई लोगों ने वीडियो पर नाबालिगों के यौन शोषण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
गाने के व्यूज़ साझा कर दी आलोचकों को प्रतिक्रिया
विवादों के बीच गुरु रंधावा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जो अब चर्चा का विषय बन गई है. पोस्ट में उन्होंने ‘अजुल’ गाने के व्यूज़ और यूट्यूब पर उसकी सर्च का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दिखाया गया कि गाने को एक घंटे में 1,07,200 से ज्यादा बार देखा गया और 27,000 से अधिक बार सर्च किया गया.इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा -Azul is Azuling. जब भगवान आपके साथ होते हैं, तो आप केवल आगे बढ़ते हैं.इसके साथ दिल और सेलिब्रेशन वाले इमोजी भी शेयर किए गए.
क्या है ‘अजुल’ गाने में विवाद की वजह
गुरु रंधावा इस गाने में एक फोटोग्राफी टीचर की भूमिका निभा रहे हैं. वीडियो में एक छात्रा, जिसे अंशिका पांडे ने निभाया है, स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आती हैं और डांस करती हैं, जबकि गुरु का किरदार उसे निहारता दिखाई देता है. इसके बाद वह कैजुअल कपड़ों में और अधिक बोल्ड कोरियोग्राफी के साथ दिखाई देती हैं.हालांकि अंशिका की असली उम्र सामने नहीं आई है, लेकिन उन्हें स्कूल स्टूडेंट के रूप में दिखाए जाने को लेकर लोग नाराज हैं और इसे अनुचित व आपत्तिजनक बता रहे हैं.
'सिरा' गाने पर भी छिड़ा विवाद, कोर्ट से नोटिस
‘अजुल’ के अलावा गुरु रंधावा के एक और गाने ‘सिरा’ को भी आपत्तिजनक बोलों के चलते आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लुधियाना की एक स्थानीय अदालत ने इस मामले में एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गुरु रंधावा को 2 सितंबर को पेश होने के लिए तलब किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment