Search

ज्ञानवापी मामला : शिवलिंग या फव्वारा ? आज सर्वें का वीडियो और फोटो दोनों पक्षों को दिया जायेगा

Lagatar Desk : ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi case)  में आज सुनवाई होनी है. ज्ञानवापी से जुड़े सभी मामलों की दो प्रमुख अदालतों में सुनवाई होनी है. यह सुनवाई वाराणसी की जिला (District) और फास्ट ट्रैक अदालत (Fast Track Court)  में होनी है. बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में एडवोकेट कमिश्नर (Advocate Commissioner) के सर्वे के दौरान कथित तौर पर शिवलिंग (Shivling) मिलने की बात कही जा रही है. जिसके बाद कोर्ट ने उस इलाके को सील कर दिया है. शिवलिंग मस्जिद में स्थित वजूखाने में मिलने की बात कहीं गयी है. इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है. पढ़ें - केरल">https://lagatar.in/premature-monsoon-knocked-in-kerala-rain-alert-in-many-states/">केरल

में समय से पहले मानसून ने दी दस्तक, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
इसे भी पढ़ें - रामगढ़">https://lagatar.in/jharkhand-news-smuggling-of-coal-in-ramgarh-report-sent-to-dgp/">रामगढ़

में हो रही कोयला की तस्करी, डीजीपी को भेजी गई रिपोर्ट

मुस्लिम पक्ष ने रिपोर्ट गोपनीय रखने की मांग की है

बताया जा रहा है कि आज जिला कोर्ट द्वारा ज्ञानवापी सर्वे (survey) के दौरान बनाये गये वीडियो (Video )और फोटो (Photo ) दोनों पक्षों को दिया जायेगा. वहीं मुस्लिम पक्ष (Muslim side ) की ओर से पूर्व में एडवोकेट कमिश्नर की सर्वें रिपोर्ट (Report )  की गोपनीयता बनाये रखने की मांग की गयी है. माना जा रहा है कि सोमवार को कई प्रकरणों की सुनवाई के बीच इस प्रकरण को लेकर भी दोनों पक्ष अदालत से गुहार लगा सकते हैं. इसे भी पढ़ें - वट">https://lagatar.in/vat-savitri-puja-today-suhagan-observes-fast-for-the-long-life-of-her-husband/">वट

सावित्री पूजा आज, सुहागन अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है व्रत

ज्ञानवापी मस्जिद हिंदुओं को सौंपने और पूजा की मांग की गई थी

बता दें कि ज्ञानवापी मामले और श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई जिला जज अजय कुमार विश्वेश(Ajay Kumar Vishwesh) की अदालत में चल रही है. आज ज्ञानवापी मामले में सुनवाई होनी है. दरअसल हिंदू पक्ष (Hindu side)  ने सिविल कोर्ट( Civil Court ) में एक याचिका दायर की है. इसमें ज्ञानवापी मस्जिद हिंदुओं को सौंपने और पूजा की मांग की गई थी, इस मामले में 25 मई को सुनवाई हुई. किरण सिंह के पैरोकार याचिकाकर्ता जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि न्यायालय ने भी यह मान लिया है कि इस विवाद का निपटारा जल्द से जल्द होना चाहिए. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-youth-injured-after-being-hit-by-uncontrolled-car-hospitalized/">बोकारो

: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp