Search

सेंट जेवियर्स स्कूल, डोरंडा में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन

Ranchi : सेंट जेवियर्स स्कूल, डोरंडा में वार्षिक कला, हस्तकला एवं विज्ञान प्रदर्शनी 2025 का भव्य आयोजन किया गया. इस वर्ष की प्रदर्शनी का प्रेरणादायक विषय था ड्रीम, डिस्कवर एंड डिज़ाइन (सपने देखें, खोजें और रचना करें), जिसने विद्यार्थियों की रचनात्मकता, जिज्ञासा और नवाचार की भावना को नई ऊंचाइयां प्रदान की. 

 


इस प्रदर्शनी में केजी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.केजी से कक्षा 2 तक के नन्हे कलाकारों ने कला एवं हस्तकला प्रदर्शनी में भाग लेते हुए अपने रंगीन और कल्पनाशील कार्यों से सबका दिल जीत लिया. इनके विषय थे Stationery (केजी), Vibrant Colors (प्रेप), Garden (कक्षा 1) और Seasons (कक्षा 2)

 


वहीं कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी में कई नवोन्मेषी मॉडल और प्रयोग प्रदर्शित किए गए. इनमें Cyber Awareness Cell, Water Cycle, Hydraulic Parking, Home Security Alarm और Rain Guard – The Smart Roof जैसे मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्होंने बच्चों की वैज्ञानिक सोच और तकनीकी समझ का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया.

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में असीम विक्रांत मिन्ज, आईपीएस, महानिरीक्षक (CID), झारखंड उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत से हुई, जिसका संचालन फा सुधीर कुमार कुजूर, (एसजे, सुपीरियर) ने किया. इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य फा फुलदेव सोरेंग, एसजे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की.

 

विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे फा सिल्वेरियस चेरमाको, एसजे (सहायक प्रांतीय, रांची जेसुइट प्रांत),उत्सव पराशर (कार्यकारी अध्यक्ष, डोरंडा ओल्ड जेवियन्स) तथावाईएस रमेश, आईपीएस (उप महानिरीक्षक, राज्य अभिलेख ब्यूरो, झारखंड).

 

विशेष अतिथियों में उपस्थित रहे राहुल भाटिया (सचिव, डोरंडा ओल्ड जेवियन्स),डा अभय सागर मिन्ज (प्रोफेसर, डीएसएम विश्वविद्यालय, मानवशास्त्र विभाग, रांची),रोशन बागे, एसजे, देबोलिना सेन हिरानी, तथा एशलीन कौर.निर्णायक मंडल में अलका एस कुजूर, एन. मोडक, प्रतिभा टोप्पो, मारिया मनी टोप्पो, अजय कुमार बा, वंदना मिन्ज, श्रीला शॉ और समरा सहाब शामिल थीं

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp