Samastipur : बिहार में छठ महापर्व के बीच स्वाइन फ्लू (H1N1) ने दस्तक दे दी है. पटना के एक निजी अस्पताल में एक महिला H1N1 संक्रमित पाई गई है. महिला समस्तीपुर की रहने वाली बताई जा रही है. स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
दूसरे राज्य से लौटी थी महिला
जानकारी के अनुसार, महिला हाल ही में किसी अन्य राज्य से लौटकर समस्तीपुर आई थी. कुछ दिनों बाद उसे तेज बुखार, गले में दर्द, छाती में जकड़न और सांस लेने में परेशानी जैसी शिकायतें हुईं. परिवार ने उसे तुरंत पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया.
जांच में महिला में H1N1 वायरस की पुष्टि हुई. करीब 10 दिनों तक अस्पताल में उसका इलाज चला. इसके बाद महिला स्वस्थ हो गई और उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई. डॉक्टरों के अनुसार, समय पर इलाज मिलने से संक्रमण पर नियंत्रण पाया गया.
छठ पर्व में संक्रमण का खतरा बढ़ा
छठ महापर्व के दौरान बिहार के घाटों और बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है. विशेषज्ञों ने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, मास्क पहनने और हाथों की सफाई बनाए रखने की अपील की है. साथ ही लोगों को सर्दी-खांसी या तेज बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने और घर पर आराम करने की सलाह दी गई है.
सभी जिलों को किया गया अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. अस्पतालों में फ्लू वार्ड सक्रिय कर दिए गए हैं. त्योहार के दौरान संक्रमण पर नियंत्रण के लिए विशेष निगरानी टीम की तैनाती करने की तैयारी है.
कैसे फैलता है स्वाइन फ्लू
H1N1 या स्वाइन फ्लू एक संक्रामक श्वसन रोग है. जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है तो हवा में वायरस से युक्त बूंदें फैल जाती है. यदि कोई व्यक्ति इन्हें सांस के माध्यम से अंदर ले ले या दूषित सतह को छूकर चेहरे को छुए, तो संक्रमण फैल सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment