Search

CUJ में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित, स्वतंत्रता संग्राम को किया गया याद

Ranchi :  झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जोश के साथ मनाया गया. इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा का सम्मान किया और देश की स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

Uploaded Image

 

कार्यक्रम की शुरुआत और कुलपति का संबोधन

 

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. इसके पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा -तिरंगा हमारी शान है, इसका सम्मान हम सभी का कर्तव्य हैयुवाओं को देश को विकसित और एकजुट बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए. राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम की भावना का प्रतिनिधित्व करता है.उन्होंने छात्रों से राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को समझने और उसके मूल्यों को समाज में बनाए रखने की अपील की.

 

Uploaded Image

 

एनएसएस और एनसीसी के साथ तिरंगा यात्रा

कुलपति के संबोधन के बाद विश्वविद्यालय के एनएसएस और एनसीसी से जुड़े छात्रों ने चेरी, मनातू और तंगतांगटोली जैसे आसपास के गांवों की ओर तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा का उद्देश्य था ग्रामीणों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडा वितरित करना और उन्हें झंडा फहराने के लिए प्रेरित करना.

 

Uploaded Image

 

विभाजन की विभीषिका पर विशेष सत्र

कार्यक्रम के दूसरे चरण में भारत की आजादी और विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया. इसमें मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन डॉ. आलोक कुमार गुप्ता ने विभाजन के दर्द और बलिदानों को याद करते हुए कहा -हमारे पूर्वजों ने जो बलिदान दिया, वह अविस्मरणीय है. इस दिन को याद करना, उनके संघर्ष और त्याग को सम्मान देना है.कुलपति प्रो. दास ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि -हमें स्वतंत्रता संग्राम की भावना को जीवित रखना है ताकि देश में एकता और अखंडता बनी रहे.

 

वृत्तचित्र का प्रदर्शन और समापन

कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के सभागार में वृत्तचित्र ‘1947: विभाजन के बचे पांच लोग की कहानियां’ प्रदर्शित की गई. यह डॉक्यूमेंट्री विभाजन के समय की त्रासदी और स्वतंत्रता संग्राम के योगदान को प्रभावशाली रूप से दर्शाती है.

 

कार्यक्रम का संयोजन

 

इस पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन एनएसएस के समन्वयक डॉ. हृषिकेश महतो और प्रज्ञा शुक्ला के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, शिक्षकगण और छात्र उपस्थित रहे.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp