Search

हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने आत्महत्या की, खुद को गोली मारी

Chandigarh : हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना है. चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर उनका शव मिला है. जानकारी के अनुसार उन्होंने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली.

 

 

पूरन कुमार हरियाणा में एडीजीपी के पद पर कार्यरत थे. बताया गया है कि उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं, वह अभी जापान में हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जापान गया है. अमनीत पी कुमार प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं.  

 


वाई पूरन कुमार का परिवार चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में रहता है. वाई पूरन कुमारपुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात थे. घटना की सूचना मिलेत ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचेय   पुलिस की टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट   जांच में लग गये हैं.  

 

चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि हमें सेक्टर 11 पुलिस स्टेशन में दोपहर करीब 1:30 बजे गोलीबारी की सूचना मिली. जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि आत्महत्या की खबर है।. आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का शव उनके आवास पर मिला.

 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp