Search

हटिया मजदूर यूनियन का ऐलान- हमारी मांगे एक भी कम नहीं होंगी

Ranchi : हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि फरवरी 2010, 2006 और 2011 में जो समझौते हुए थे, वे पूरी तरह लागू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ कागज पर समझौते लिखने से काम नहीं चलेगा, बल्कि आदेश जारी कर उन्हें लागू करना होगा.

 

भवन सिंह का आरोप है कि एचईसी प्रबंधन मजदूरों की मांगें टालने की कोशिश कर रहा है, जबकि मजदूर लगातार आंदोलन कर रहे हैं और यूनियन उनके साथ खड़ी है. उनके मुताबिक, प्रबंधन ठेकेदारों और कुछ नेताओं की मिलीभगत से पुराने कर्मचारियों को हटाने और नए लोगों को लाने की योजना बना रहा है, जो गलत है.

 

उन्होंने बताया कि यूनियन की सबसे बड़ी प्राथमिकता है – हटाए गए या हटाने की योजना वाले कर्मचारियों की नौकरी बचाना और उनके हक की रक्षा करना. इसी कड़ी में यूनियन 25 (F) के तहत किसी भी कर्मचारी की छंटनी का विरोध करेगी और इसे रोकने के लिए हर कदम उठाएगी.

 

भवन सिंह ने कहा कि यूनियन के नेतृत्व में मजदूर अपनी मांगों को लेकर मजबूती से डटे रहेंगे. आने वाले दिनों में गेट पर धरना-प्रदर्शन और तेज होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और भी बड़ा होगा.

 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रबंधन मजदूरों को तोड़ने के लिए झूठी कहानियां फैला रहा है और नेताओं को खरीदने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने मजदूरों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं और एकजुट रहें.

 

भवन सिंह ने साफ कहा कि हम मजदूरों के हक के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे. चाहे सामने कोई भी हो, गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हमारी एक भी मांग कम नहीं होगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp