Search

15 अगस्त के लिए तैयार हो रहा मोरहाबादी मैदान

Ranchi : आज से चार दिन बाद 15 अगस्त है. स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. हजारों देश प्रेमी तिरंगा झंडे को सलामी देंगे. देश के सैनिक, पुलिस, एनसीसी समेत अन्य संस्थानों के युवा एक साथ परेड करेंगे. राष्ट्र से जुड़े कला संस्कृति को दिखाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए भव्य स्टेज बनाया जा रहा है. इसके अलावा भव्य पंडाल भी बनाया जा रहा है. जहां हजारों लोग एक मंच पर बैठेंगे.
 

बाजार में दिखने लगा है आजादी का जश्न 

 

रांची शहर इस समय तिरंगे की तीन रंगों में रंगा नजर आ रहा है. शहीद चौक, अपर बाजार, मेन रोड समेत हर चौक-चौराहे पर केसरिया, सफेद और हरे रंग से सजे झंडे दुकानों में लहरा रहे हैं. तिरंगे के साथ बच्चों के लिए चुड़ियां, बैज, टोपी, कुर्ती समेत कई देशभक्ति से जुड़े सामान भी खूब बिक रहे हैं.

 

बाजार में उतारी गई तिरंगा फ्रॉक

 

स्वतत्रता दिवस के अवसर पर दुकानों में तिरंगा झंडा साइज के हिसाब से दाम लिया जा रहा है. कम से कम 10 रूपया. वही सबसे अधिक 6 फीट लंबाई और 4 फीट चौड़ाई वाली तिरंगा 1100 रूपये में मिल रहा है. इसके अलावा बैच 10-30, टोपी 50-120, हेयरबेन 30, स्टीकर 10, दुपट्टा 30 रूपया में मिल रहा है. दो साल से लेकर 8 साल तक के बच्चियों के लिए पहली बार फ्रॉक बाजार में उतारी गई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp