Ranchi : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के अन्य सांसदों एवं नेताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग से पूछे गए सवालों का अब तक जवाब नहीं मिला है.
मंत्री ने बताया कि राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों जैसे मृत लोगों के नाम, जीवित लोगों को मृत सूची में डालना, एक ही पते पर सौ से दो सौ लोगों के नाम और एक ही वोटर कार्ड का कई राज्यों की सूची में होना, जैसे चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए थे. इसके बावजूद चुनाव आयोग ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.
शिल्पी नेहा तिर्की ने सवाल उठाया कि क्या 2024 में बनी केंद्र सरकार सही तरीके से चुनी गई है या हेराफेरी का नतीजा है. उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को तुरंत देश की जनता के सामने अपना पक्ष रखना चाहिए, ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास कायम रहे.
Leave a Comment