Search

कोडरमा में धुंध और शीतलहर का कहर, सिविल सर्जन ने ठंड से बचने के उपाय बताये

Koderma : झारखंड सहित जिले के कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है. सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक लोगों को ठिठुरन का एहसास हुआ. हालांकि सुबह 10 बजे धूप निकली. लेकिन फिर भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली. ऐसे में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन अनिल कुमार ने लोगों को ठंड से बचने के उपाय बताये. सिविल सर्जन ने ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी. साथ ही गुनगुना पीना पीये. सिविल सर्जन ने कहा कि ठंड में एकाएक बाहर नहीं निकलें. इस मौसम में बच्चों को सर्दी- खांसी से बचाकर रखना जरूरी है. (पढ़ें, गुरुचरण">https://lagatar.in/gurcharan-singh-billa-shooting-hearing-on-gurmukh-singh-mukhes-petition-completed-verdict-reserved/">गुरुचरण

सिंह “बिल्ला” गोलीकांड : गुरमुख सिंह मुखे की याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित)

शाम होते ही सड़कों पर पसर जाता है सन्नाटा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-11-copy-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ठंड के कारण शाम सात बजते ही शहर की मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. इससे बाजारों की रौनक भी गायब हो गयी है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक जिले में धुंध का प्रकोप रहेगा. जिससे ठंड और बढ़ सकती है. कई इलाकों में पाला पड़ने की भी संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जब वायुमंडल का तापमान 0 डिग्री सेल्सीयस या इसके नीचे चला जाता है, तो हवा का प्रभाव बंद हो जाता है. जिसकी वजह से सभी चीजों के ऊपर पानी जम जाता है. इसे ही पाला कहते हैं. इसे भी पढ़ें : एसपी">https://lagatar.in/sp-manoj-ratan-became-hazaribagh-ssp-dgp-neeraj-sinha-honored/">एसपी

मनोज रतन बने हजारीबाग एसएसपी, डीजीपी नीरज सिन्हा ने किया सम्मानित
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp