Hazaribagh: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (AIDSO) ने सोमवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर यूजी-पीजी के नामांकन सीटों में न्यूनतम 10% बढ़ोतरी की मांग की. साथ ही नहीं पूरी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. मांग पत्र के माध्यम से कहा गया कि विभावि राज्य के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एक है. यहां राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से विद्यार्थी स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने आते हैं. बताया कि वर्तमान में स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामांकन लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ी है. लेकिन समय-समय पर छात्रों के नामांकन सीटों में उस अनुपात में बढ़ोतरी नहीं हुई. इस कारण सैकड़ों विद्यार्थी अच्छे अंक होने के बाद भी नामांकन से वंचित हैं. राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र पासवान ने कहा कि सैकड़ों विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनका गृह जिला में रह कर भी उनका नामांकन नहीं हो पा रहा है. वैसे छात्र-छात्राएं अच्छे अंक होने के बावजूद अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन को ऐसे छात्रों को लेकर विचार करना चाहिए. इसे भी पढ़ें– मोबाइल">https://lagatar.in/post-mortem-of-the-girl-child-in-the-light-of-mobile-torch-the-answer-of-cs-will-be-surprised/">मोबाइल
टॉर्च की रोशनी में बच्ची का पोस्टमार्टम, सीएस का जवाब कर देगा हैरान उन्होंने कहा कि वैसे सभी विभागों के नामांकन सीटों में कम से कम 10% की बढ़ोतरी की जानी चाहिए. जिला सचिव मंडल सदस्य उपेंद्र कुमार ने कहा कि सामान्य पाठ्यक्रम में अधिकांशतः गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के छात्र नामांकन लेते है. अगर उनका नामांकन नहीं होता है, तो वे मजबूरन निजी कॉलेजों में नामांकन के लिए विवश होंगे. वहां वे मोटी फीस देने के लिए बाध्य होंगे या पढ़ाई छोड़ देंगे. यूनिवर्सिटी प्रशासन को अविलंब नामांकन सीट में 10% न्यूनतम वृद्धि करनी चाहिए, अन्यथा जल्द ही संगठन द्वारा आंदोलन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें– केरल:">https://lagatar.in/kerala-governor-slams-left-front-government-says-i-was-harassed-video-clip-shared-with-media/">केरल:
राज्यपाल ने वाम मोर्चा सरकार को घेरा, कहा, मुझे परेशान किया गया… वीडियो क्लिप मीडिया के साथ साझा किये [wpse_comments_template]
हजारीबाग: AIDSO ने विभावि कुलपति को सौंपा ज्ञापन, सीट बढ़ोतरी की मांग
















































































Leave a Comment