Hazaribagh : शहर के नीलांबर-पीतांबर चौक पर बुधवार की देर रात अमर शहीद वीर नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षति पहुंचाई है. घटना की सूचना पर सीओ, सदर थाना प्रभारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं की मरम्मत करने की पहल शुरू की.
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
इधर अमर शहीद वीर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने पर स्थानीय नागरिकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है. उनका कहना है कि यदि पुलिस गश्त और चौकसी दुरुस्त होती तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं.
महापुरुषों की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश
बता दें कि शहर में असामाजिक तत्व लगातार महापुरुषों की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की साजिश में जुटे हैं. तीन दिन पहले असामाजिक तत्वों ने पीडब्ल्यूडी चौक पर स्थापित अमर शहीद सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया था.
इससे पहले 25 जुलाई की रात के बी सहाय पार्क में स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व मुख्यमंत्री के बी. सहाय की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई गई थी. उसी रात सिद्धू-कान्हू चौक पर भी प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        

                                        
Leave a Comment