Search

हजारीबाग: बरही के युवा संजय मेहता सम्मानित

Hazaribagh: बरही के संजय मेहता को रांची में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन आईएएस की तैयारी करवाने वाले उड़ान संस्थान ने किया था. बता दें कि आगामी 16-17 सितंबर को दुबई मॉडल यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस में उन्हें सामाजिक क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए चुना गया है. उन्हें पद्मश्री छूटनी महतो ने सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें- सरना">https://lagatar.in/vote-bank-jmm-is-set-increase-by-vote-sarna-code-tribal-women-congress-may-suffer-loss/">सरना

कोड व जनजातीय महिला को वोट से झामुमो का वोट बैंक बढ़ना तय, कांग्रेस को हो सकता है नुकसान!
कार्यक्रम में संजय मेहता ने उपस्थित सातवीं से दसवीं जेपीएससी में सफल अभ्यर्थियों के समक्ष अपने विचार रखे और उन्हें शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने संजय मेहता के कार्यों की सराहना की. साथ ही इस गौरवशाली चयन के लिए उन्हें बधाई एवं यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस में चयन होने पर शुभकामनाएं दीं. विदित हो कि संजय मेहता को इससे पूर्व भी सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में उन्हें मुंबई में यूथ आइकॉन ऑफ झारखंड के अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इसे भी पढ़ें- विपक्ष">https://lagatar.in/when-the-opposition-attacked-the-army-came-in-front-said-caste-certificate-was-sought-earlier-also-there-is-no-change-in-the-rules-for-agniveer/">विपक्ष

हुआ हमलावर तो सेना आयी सामने, कहा, जाति प्रमाण पत्र पहले भी मांगा जाता था, अग्निवीर के लिए नियमों में बदलाव नहीं
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp