Hazaribagh : हजारीबाग के जबरा पावर हाउस के समीप मोबाइल छिनतई की घटना को लेकर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन से मुलाकात कीं. उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की. मोबाइल छिनतई के दौरान बदमाशों ने जबरा निवासी प्रदीप प्रसाद के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उन्हें रिम्स, रांची में भर्ती कराया गया है.
भाजपा नेत्री ने एसपी से जबरा व कोर्रा क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्ती शुरू करने का आग्रह किया. साथ ही नगर आयुक्त से संपर्क कर घटना स्थल पर स्ट्रीट लाइट लगाने का अनुरोध किया. शेफाली गुप्ता ने पीड़ित परिवार के साथ संवेदनशीलता दिखाई और रिम्स प्रशासन से बात कर बेहतर उपचार सुनिश्चित कराने में सहयोग किया.
                
                                        

                                        
Leave a Comment