Search

हजारीबाग : भाजपा नेत्री ने ओल्ड एज होम में जरूरतमंदों को भेंट की आवश्यक सामग्री

Hazaribagh : समाजसेवी और भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने हजारीबाग के दीपुगढ़ा स्थित ओल्ड एज होम पहुंचकर वहां रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के बीच ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया. उन्होंने वृद्धजनों से आत्मीय बातचीत की, उनका हालचाल जाना और स्नेहपूर्वक गर्म कपड़े, कंबल व अन्य जरूरत की वस्तुएं भेंट कीं.

Uploaded Image

इस दौरान शेफाली गुप्ता ने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिक हमारे जीवन के मार्गदर्शक हैं. उनकी सेवा और देखभाल करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं ताकि ठंड के इस मौसम में कोई भी असहाय व्यक्ति ठिठुरने को मजबूर न हो.

 

ओल्ड एज होम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों ने शेफाली गुप्ता के इस संवेदनशील प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे मानवीय कदमों से उन्हें परिवार जैसा स्नेह और सम्मान का अनुभव होता है. शेफाली गुप्ता ने कहा कि समाज के हर वर्ग को मिलकर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और देखभाल के लिए प्रयासरत रहना चाहिए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp