Ranchi : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय, रांची से कुष्ठ रोग खोज अभियान की शुरुआत की गई. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ सीमा गुप्ता ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अभियान का उद्देश्य जिले के सभी प्रखंडों में कुष्ठ रोगियों की पहचान करना और समय पर उनका उपचार सुनिश्चित करना है.
डॉ सीमा गुप्ता ने बताया कि यह अभियान 10 नवंबर 2025 से 26 नवंबर 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मी घर-घर जाकर संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान करेंगे. जिन व्यक्तियों में रोग के लक्षण पाए जाएंगे, उनकी जांच की जाएगी और रोग की पुष्टि होने पर उन्हें नि:शुल्क पूरा उपचार उपलब्ध कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आज भी कई लोग कुष्ठ रोग के बारे में बताने में झिझकते हैं, जबकि सरकार इसके लिए मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि जब स्वास्थ्य कर्मी जांच के लिए घर जाएं, तो सभी लोग उनका सहयोग करें ताकि इस बीमारी को पूरी तरह खत्म किया जा सके.
कुष्ठ रोगी खोज अभियान के तहत जिला स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत रांची जिले में कुल 37,09,472 लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.




Leave a Comment