Hazaribagh: होली के बाद भी आपसी झड़प के मामले आने का क्रम जारी है. सोमवार को दो मामले आये. जिसमें एक मामला बरही के कोनरा पंचायत के भुइंया टोला का है. वहीं दूसरा मामला पदमा थानाक्षेत्र के लाटी गांव का है. कोनरा पंचायत के भुइयां टोला और सूर्यमंदिर के पास डीजे गीत पर डांस को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि डीजे के आवाज़ पर भुइयां टोला के कुछ युवक नृत्य करने सूर्यमन्दिर स्थित भुइयां टोला पहुंचे. वहां उनलोगों की एक गुट से बहस होने लगी. फिर लड़ाई हो गयी. इसे भी पढ़ें- प्रमोद">https://lagatar.in/pramod-sawant-to-be-new-chief-minister-of-goa-leader-elected-in-bjp-legislature-party-meeting/">प्रमोद
सावंत होंगे गोवा के नये मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में चुने गये नेता बताया जाता है कि बीच बचाव के लिए पहुंची भुइयां टोला निवासी राजकुमार भुइयां की पत्नी शांति देवी और पुत्र करन भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज़ के बाद हज़ारीबाग रेफर किया गया. मामले में दोनों पक्ष की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. वहीं दूसरे मामले में पदमा के लाटी में एक सीआरपीएफ जवान के घर मे आपसी विवाद हो गया. जिसमें 3 लोग घायल हो गए. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल के पास से 6 लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी में प्रकाश ओझा, पवन ओझा, संदीप ओझा, अभिषेक ओझा, प्रिंस ओझा और आकाश ओझा हैं. इनके पास तलवार, फरसा और लाठी पुलिस ने बरामद किया है. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/bermo-30-laborers-are-trapped-in-malaysia-have-been-pleading-to-return-to-their-homeland-for-two-months/">बेरमो
: मलयेशिया में फंसे हैं 30 मजदूर,दो माह से वतन वापसी की लगा रहे हैं गुहार [wpse_comments_template]
हजारीबाग: डीजे पर डांस को लेकर दो गुटों में झड़प, मामला दर्ज

Leave a Comment