Search

हजारीबाग : समाज कल्याण योजनाओं की धीमी प्रगति पर DC नाराज, स्पष्टीकरण मांगा

Hazaribagh : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

 

बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थियों का आधार सत्यापन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, कुपोषित बच्चों की संख्या, उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

 

उपायुक्त ने कहा कि जिन प्रखंडों में योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है, उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा. उन्होंने सभी अधिकारियों को लक्ष्य समय पर पूरा करने और योजनाओं की रफ्तार तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही एमटीसी में खाली बेड और अन्य योजनाओं में सुस्ती पर नाराजगी जताई.

 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के संदर्भ में उपायुक्त ने कहा कि योग्य लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने समर अभियान के तहत पोर्टल पर डेटा अपलोड करने और कार्यों की निरंतर निगरानी का निर्देश दिया.

 

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण करें और प्रखंड स्तर पर चल रही योजनाओं का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करें ताकि प्रगति में सुधार हो. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp