Hazaribagh: डीसी नैंसी सहाय ने सोमवार को कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की. इसमें डीसी ने पशुधन योजना के अब तक के हुए कार्यों की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को सही लाभुकों के बीच योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केसीसी की समीक्षा के अन्तर्गत बैंक अधिकारियों के साथ जिला स्तर पर किसी अधिकारिक को नोडल बनाकर समन्वय के साथ जरूरतमंद सभी किसानों को केसीसी का लाभ दें. इसे भी पढ़ें– BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hemant-sarkar-introduced-the-confidence-motion-in-the-house-bjp-protested-the-debate-between-power-and-opposition-continues/">BREAKING
: हेमंत सरकार ने सदन में पेश किया विश्वास प्रस्ताव, बीजेपी ने किया विरोध, सत्ता और विपक्ष के बीच बहस जारी DC ने बैंक में प्राप्त आवेदन का अग्रणी बैंक प्रबंधकों को संबंधित बैंकों के साथ मिलकर निस्तारण करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी को केज कल्चर विकसित करने का निर्देश दिया. उन्होंने केरेडारी व डाडी प्रखंड में 20 केज कल्चर अधिष्ठापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को किसानों को फसल बीमा योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा योग्य किसानों का निबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें– भाजपा">https://lagatar.in/bjp-has-got-the-survey-done-clean-sweep-is-going-to-happen-in-2024-so-stay-spooked-hemant/">भाजपा
ने सर्वे करा लिया है, 2024 में सूपड़ा साफ होने वाला है, इसलिए छटपटा रहे – हेमंत [wpse_comments_template]
हजारीबाग: DC ने की कृषि विभाग की समीक्षा बैठक, दिये निर्देश

Leave a Comment