Search

हजारीबाग: पूर्व सांसद के नाती का शव पुल के नीचे मिला, पुलिस जांच में जुटी

Hazaribagh: हजारीबाग के पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा के नाती सोनू का शव बरामद किया गया. शव कटकमदाग थाना क्षेत्र के बड़कागांव रोड शंकरपुर-नृसिंह स्थान रोड पर नदी में बने पुल के नीचे संदेहास्पद स्थिति में मिला है. मृतक रेलवे साइडिंग में कार्य करता था. बनादाग रेलवे साइडिंग स्थित एनटीपीसी के कांटा घर में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता था. पिछले दो महीने से उसका स्थानांतरण हजारीबाग रेलवे स्टेशन एनटीपीसी के कांटा घर में हुआ था. जहां कार्य कर रहा था. पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा के घर पर ही रहकर सोनू ड्यूटी करता था. इसे भी पढ़ें-   सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-got-a-chance-to-attack-said-china-sitting-on-modis-56-inch-wide-chest-and-he-is-silent/">सुब्रमण्यम

स्वामी  को मिला हमले को मौका, कहा, मोदी की 56 इंच चौड़ी छाती पर चीनी चढ़े बैठे हैं और वह चुपचाप हैं      

ड्यूटी पर जाने की बात कह कर निकला था सोनू

बताय जाता है कि गुरुवार को सोनू का ड्यूटी ऑफ था. बावजूद इसके वह अपने नानी घर से ड्यूटी जाने की बात कह कर बाइक से निकला. लेकिन सोनू ना तो ड्यूटी गया और ना ही अपना घर नवादा गया. रात को घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए. काफी खोजबीन के बाद मोबाइल लोकेशन के जरिए सोनू का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला. परिजन शव की संदेहास्पद स्थिति को देखकर हत्या की आशंका जता रहे हैं. शव की सूचना मिलने पर पुलिस भी सक्रिय हुई. कटकमदाग थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंगी महतो ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. इसे भी पढ़ें-   चीन">https://lagatar.in/china-returned-the-youth-of-arunachal-rahul-gandhi-asked-pm-modi-when-will-indias-land-be-returned/">चीन

ने अरुणाचल के युवक को लौटाया, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, भारत की जमीन कब वापस मिलेगी? [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp