Hazaribagh : हजारीबाग के संत जेवियर स्कूल के कांफ्रेंस हॉल में आयकर विभाग की ओर से आउटरिच सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं, ट्रस्ट, स्कूल सहित कई संगठनों के लोगों ने भाग लिया. करदाताओं को छूट से संबधित नए संशोधनों, कानूनों आदि का पालन करने के बारे में बताया गया.
कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रस्ट, चैरिटेबल ट्रस्ट, शैक्षणिक संस्थान व अस्पतालों को आयकर विवरणी दाखिल करने में होने वाली असुविधाओं का निराकरण व आयकर छूट के नए प्रावधानों के बारे मे जानकारी देना था. ताकि आयकर विभाग में शिकायतें कम आयें और संबंधित संस्थाएं जागरूक बनें.
कार्यक्रम का आयोजन आयकर आयुक्त (छूट) शिव स्वरूप सिंह के निर्देश पर अपर आयकर आयुक्त (रांची प्रक्षेत्र-2) रंजीत मधुकर के निर्देशन में किया गया. हजारीबाग के आयकर अधिकारी संजीव कुमार दास ने सभी ट्रस्टी व संस्था के सदस्यों से संबंधित नियमों का पूरी तरह पालन करने का आग्रह किया.
उन्होंने आयकर अधिनियम मे हुए संशोधनों तथा सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से पड़ने वाले प्रभावों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी. संचालन आयकर निरीक्षक सौरभ कुमार तथा धीरज कुमार ने किया. कार्यक्रम में रांची के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजकुमार व समीर पांडेय तथी हजारीबाग के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment