Search

हजारीबाग: व्यक्ति ने निर्वस्त्र होकर महिला को धमकाया, छेड़खानी व दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार

Hazaribagh : राज्य की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा के बनने के बाद भी हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के हेठली बोदरा में एक शर्मनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है. 

 

गांव के ही दो लोगों ने एक प्रौढ़ महिला के साथ न केवल छेड़खानी और जबरदस्ती करने का प्रयास किया, बल्कि एक आरोपी ने तो महिला के घर के बाहर निर्वस्त्र होकर गंदी गालियां देते हुए हंगामा भी किया. इस दौरान वह थाना पुलिस को चुनौती भी दे रहा था.

 

पीड़िता ने थाना में दी लिखित शिकायत 

हेठली बोदरा निवासी कपूरवा देवी (49 वर्ष), पति धानेश्वर यादव, ने विष्णुगढ़ थाना में दिए अपने आवेदन में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि करीब दो दिन पूर्व, आरोपी गणेश सिंह (पिता कैला सिंह, हेठली बोदरा) उनके घर के पास आया और निर्वस्त्र होकर उन्हें गंदी-गंदी गालियां देने लगा. वह महिला को यह कहते हुए धमकी दे रहा था, तुम मेरी बात नहीं सुनोगी तो तुमको जान से मार देंगे. 

 

पीड़िता ने बताया कि गणेश सिंह उन पर गलत निगाह रखता है और उनके साथ नाजायज शारीरिक संबंध बनाना चाहता है, इसलिए वह आए दिन इस तरह की घटना को अंजाम देता आ रहा है. महिला ने दावा किया है कि उनके पास गणेश सिंह का निर्वस्त्र होकर हंगामा करने का वीडियो मौजूद है, साथ ही आरोपी द्वारा तलवार लेकर जान से मारने की धमकी देने का वीडियो और कुछ तस्वीरें भी उन्होंने पुलिस को सौंपी हैं.

 

छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास 

इसके अलावा 18 नवंबर की शाम करीब 05:30 बजे, जब पीड़िता धान काटकर घर लौट रही थी, तभी उसके घर से कुछ दूरी पर रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपी गणेश सिंह और घनश्याम पाठक (पंचायत समिति सदस्य, पिता मधेश्वर पाठक, हेठली बोदरा) ने उन्हें रोक लिया.

 

पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक ने महिला को धमकाते हुए कहा कि तुमको गणेश सिंह जो बोल रहा है वो मान लो नहीं तो तुमको जान से मारकर फेंक देंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा.

 

इसके बाद, जब महिला अपना बचाव करते हुए भागने लगी, तो गणेश सिंह ने पीछा किया, उन्हें पकड़ा और उनके साथ जबरदस्ती व गलत नियत से छेड़खानी करने लगा और दुष्कर्म करने ने का प्रयास करने लगा.

 

महिला के चिल्लाने पर, उनकी बेटी काजल कुमारी दौड़कर मौके पर पहुंची. बेटी को आता देखकर, घनश्याम पाठक ने गणेश सिंह को पकड़कर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाया और वहां से भाग गया.

 

 पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, आरोपी फरार 

पीड़िता ने बताया कि उन्होंने दिनांक 18 नवंबर को पूर्व में हुई घटना की सूचना मोबाइल के माध्यम से 112 नंबर पर भी दी थी. घटना के बाद भी, गणेश सिंह ने पुनः महिला के घर के पास आकर गाली-गलौज व हो-हंगामा करते हुए घर के दरवाजे को पीटा. उस वक्त उनकी भाभी घर में अकेली थीं, जो काफी डरी सहमी हैं.

 

विष्णुगढ़ थाना प्रभारी सपन कुमार महथा को सूचना मिलने पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक और गणेश सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आरोपी को गिरफ्तार कर तत्काल कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp