- प्रिंस की चचेरी बहन का नीरज के साथ प्रेम प्रसंग
- दो साल पहले लड़की ने कर ली थी आत्महत्या
- नीरज को अपनी चचेरी बहन की मौत का जिम्मेदार मानता था प्रिंस
- नीरज की हत्या के लिए दी गई थी 70 हजार की सुपारी
- घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल बरामद
Palamu : हैदरनगर हाई स्कूल के पास बीते एक नवंबर को हुई गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में महुअरी के आकाश कुमार सिंह उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसने लोहरपुरा के प्रिंस मेहता के कहने पर नीरज चंद्रवंशी को एक नवंबर को गोली मारी थी. इसके लिए उसे 70 हजार की सुपारी दी गई थी.
नीरज को बहन की मौत का जिम्मेदार मानता था प्रिंस
दरअसल प्रिंस मेहता की चचेरी बहन का प्रेम प्रसंग नीरज चंद्रवंशी के साथ था. दो वर्ष पहले उसकी चचेरी बहन ने आत्महत्या कर ली थी. प्रिंस मेहता अपने चचेरी बहन की मौत के लिए नीरज को जिम्मेदार मानता था. इसी बात से नाराज होकर उसने हत्या की सुपारी दी. इस वारदात में प्रिंस मेहता का साथी सुमित मेहता भी शामिल था. योजना के अनुसार, आरोपी आकाश कुमार सिंह ने 1 नवंबर को नीरज चंद्रवंशी पर गोली चलाई. लेकिन वह बच गया था. घायल अवस्था में उसे उसी दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आकाश कुमार पर पहले से दर्ज है केस
इस मामले में हैदरनगर थाना में कांड दर्ज हुआ था. घटना के बाद पलामू एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ हुसैनाबाद मो. याकूब के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया था. तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी गोलू को दबोचा. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चोरी की पैशन प्रो बाइक, कपड़े, जूते, और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. आकाश कुमार सिंह के खिलाफ पहले भी हुसैनाबाद थाना में केस दर्ज है, जिसमें लूट और आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment