Hazaribagh : हजारीबाग जिले के डेमोटांड शक्ति ऑटो मोबाइल्स पेट्रोल पंप और शहर स्थित कारगिल पेट्रोल पंप संचालक शिव शंकर कल देर रात एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गये. हादसे में शिव शंकर की मौत हो गयी. घटना एनएच 33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर स्थित मुकुंदगंज चौक के पास हुई.
मुफ्फसिल पुलिस के अनुसार डेमोटांड से शिव शंकर अपने वैगनआर कार से घर लौट रहे थे. इसी बीच मुकुंदगंज चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार बालू लदे एक हाइवा ने कार को टक्कर मारी और फरार हो गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची मुफ्फसिल पेट्रोलिंग पार्टी घायल अवस्था में शिव शंकर को अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
मृतक शिव शंकर शहीद विद्यानंद सिंह के बड़े पुत्र थे. मृतक के छोटे भाई रवि शंकर हैं. दोनों भाई मिलकर पेट्रोल पंप का संचालन करते थे. शक्ति ऑटो मोबाइल्स एवं कारगिल पेट्रोल पंप के संचालक शिव शंकर का मौत की खबर सुनते ही पेट्रोल पंप मालिको में शोक की लहर है. मिनाक्षी फ्यूल्स, हजारीबाग कोनार पंप समेत सभी पंप संचालकों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.
Leave a Comment