Lagatar desk : साउथ सुपरस्टार और तमिझा वेत्री कजगम (TVK) पार्टी के अध्यक्ष विजय थलपति के घर उस वक्त हड़कंप मच गया जब रविवार सुबह करीब 5:20 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिला, जिसमें उनके घर में बम लगाए जाने की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की तीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और एक्टर के चेन्नई के नीलंकराई स्थित घर की तलाशी ली. हालांकि, घंटों चली जांच के बाद यह दावा झूठा निकला.
Chennai, Tamil Nadu | A bomb threat was issued early this morning to the residence of popular actor and Tamilaga Vettri Kazhagam (TVK) president Vijay, located in Neelankarai on East Coast Road (ECR), Chennai. The call was made at around 5:20 a.m. to the Chennai Police Control…
— ANI (@ANI) July 27, 2025
Neelankarai, Tamil Nadu: A bomb threat hoax was reported at TVK Party Chief Vijay’s Neelankarai residence. Police conducted an intensive search with sniffer dogs but found no explosives. Investigation into the caller is ongoing pic.twitter.com/zStqJCWhUd
— IANS (@ians_india) July 27, 2025
फोन कॉल ने मचाई सनसनी
एक अज्ञात कॉलर ने सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दावा किया कि विजय के घर में बम रखा गया है. इस कॉल के तुरंत बाद पुलिस ने बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) की तीन टीमें और एक स्निफर डॉग यूनिट को रवाना किया. टीमों ने एक्टर के घर के कोने-कोने की जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला. पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि यह सिर्फ एक अफवाह थी.
घर पर नहीं थे विजय, परिवार मौजूद था
जब यह कॉल आया, उस वक्त विजय थलपति खुद घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिवार और स्टाफ के सदस्य घर में थे.पुलिस ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ऐक्शन लिया और पूरे घर को सुरक्षित घोषित किया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पुलिस ने इस फर्जी कॉल को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और कॉलर की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है. मामले की तह तक पहुंचने के लिए तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है.
राजनीति में सक्रिय हैं विजय थलपति
गौरतलब है कि विजय न केवल एक सुपरस्टार हैं, बल्कि अब राजनीति में भी सक्रिय हो चुके हैं. उन्होंने 2024 में अपनी राजनीतिक पार्टी TVK की शुरुआत की थी और अब वह 2026 में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. विश्लेषकों का मानना है कि विजय की बढ़ती लोकप्रियता उन्हें विरोधियों के निशाने पर ला सकती है.
वर्कफ्रंट 'जन नायकन' में नजर आएंगे विजय
फिल्मी करियर की बात करें तो विजय इन दिनों निर्देशक एच. विनोथ की फिल्म ‘जन नायकन’ में काम कर रहे हैं. यह फिल्म एक्शन और पॉलिटिकल ड्रामा से भरपूर होगी. फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रकाश राज और प्रियामणि जैसे सितारे नजर आएंगे.
कब रिलीज होगी 'जन नायकन'
‘जन नायकन’ को लेकर भी काफी चर्चा है. यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति और पोंगल से पहले थिएटर्स में रिलीज होगी. खबरों की मानें तो यह विजय की आखिरी फिल्म हो सकती है, क्योंकि इसके बाद वह पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं. हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment