Search

हजारीबाग : बीएसएफ मेरू कैंप में प्रहरी संगिनियों ने मनाया हरियाली तीज

फौजियों की लंबी उम्र के लिए पत्नियों ने व्रत रख की कामना Hazaribagh : सीमा की सुरक्षा करने वाले बल के जवानों की लंबी उम्र के लिए उनकी पत्नियों ने रविवार को हरियाली तीज व्रत रखा. सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप हजारीबाग में हरियाली तीज के अवसर पर परिवार कल्याण केन्द्र में बावा अध्यक्षा नीतू बन्याल की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मेहंदी, ड्रेस, नृत्य एवं लोकगीत आदि कई प्रतियोगिता हुई. इस अवसर पर बावा सदस्य, प्रहरी संगिनी, बच्चे एवं उनके परिजन उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. चेतना खैंची एवं अन्य बावा सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. कार्यक्रम में प्रहरी संगिनियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मेहंदी प्रतियोगिता में प्रहरी संगिनियों ने अपनी कला की प्रस्तुति कर हाथों में सुंदर मेहंदी रचाई. इसे भी पढ़ें :गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-chunnu-kants-claim-to-victory-in-the-advocates-association-elections-strengthened-his-claim-in-the-bjp/">गिरिडीह

: अधिवक्ता संघ चुनाव में जीत का चौका लगा चुन्नू कांत ने भाजपा में मजबूत की दावेदारी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/bsf-teez_788-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" />

प्रतियोगिता के विजेता को किया गया सम्मानित

साथ ही ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मनोहारी पोशाक पहनकर हरियाली तीज मनाया. बावा सदस्यों एवं प्रहरी संगिनियों ने झूला झूलकर, नृत्य एवं लोकगीत गाकर इस पर्व का भरपूर आनंद उठाया. साथ ही मौके पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान डॉ. चेतना खैंची और बावा अध्यक्षा नीतू बन्याल ने सभी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हरियाली तीज पवित्र त्योहार है. इसे महिलाएं खुशी से मनाती हैं और अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं. उन्होंने कहा कि फौजी सीमा की सुरक्षा करते हैं और उनकी लंबी उम्र के लिए यह त्योहार मनाती हैं. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-wife-eloped-with-lover-after-one-month-of-marriage-fir-in-police-station/">जमशेदपुर

: शादी के एक माह बाद ही प्रेमी संग भागी पत्नी, थाने में प्राथमिकी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/bsf-meru_523-2.jpg"

alt="" width="600" height="340" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/bsf-20_366-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp