Search

हजारीबाग पुलिस ने 1 करोड़ की अफीम और 13 लाख रुपये कैश किया बरामद

Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने साल के पहले दिन ऑपरेशन चलाकर अफीम की बड़ा खेप बरामद किया है. लगभग 1 करोड़ रुपये की अफीम और 13 लाख रुपये नगद बरामद किया है. हजारीबाग एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना अंतर्गत अफीम का गोरखधंधा चल रहा है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए घोलटावीर टोला अंतर्गत कामेश्वर साहू के घर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से प्लास्टिक के 30 लीटर वाली बाल्टी में 19 किलो 400 ग्राम अफीम और दूसरे कमरे में 13 लाख रुपया कैश बरामद किया है. इस संदर्भ में रुदनी देवी को हिरासत में लिया गया है. वहीं पुलिस मुख्य आरोपी ज्ञानी साव तलाश जारी है. ज्ञानी साव चतरा जिला का रहने वाला है. रुदनी देवी मुख्य आरोपी ज्ञानी का दामाद लगता है. जो पिछले कई वर्षों से इस तरह का गोरखधंधा कर रहा था. यही नहीं केरेडारी चौक पर मोटरसाइकिल का शोरूम भी है. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-chanho-co-zafar-hasnat-suspended-action-on-amin-also/">BREAKING

: चान्हो CO जफर हसनत सस्पेंड, अमीन पर भी कार्रवाई

बड़ी रकम की अफीम बरामद की गई

हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है. जहां इतनी बड़ी रकम की अफीम बरामद की गई है और 13 लाख रुपया भी बरामद हुआ है.अफीम कहां सप्लाई करना था . इसे लेकर अब जांच की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके. हजारीबाग एसपी ने लोगों से अपील भी किया है कि अफीम की खेती, भंडारण अवैध बिक्री गैरकानूनी है और इस तरह के गोरखधंधा में पकड़े जाने पर कम से कम 10 वर्ष की सजा है.

लगातार मीडिया ने 31 दिसंबर को कॉन्ट्रैक्ट खेती पर छापी थी रिपोर्ट

बता दें कि जिस खबर को लगातार मीडिया ने विस्तृत तरीके से छापा था उसपर मुहर लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हजारीबाग एसपी ने यह भी कहा कि हजारीबाग">https://lagatar.in/contract-farming-of-opium-now-in-jharkhand-intoxicant-crop-is-being-grown-instead-of-tomato/">हजारीबाग

में अब कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग अफीम
का कराया जा रहा है. जहां किसानों को बहला-फुसलाकर कर इस तरह का गोरखधंधा शुरू किया गया है. बाहर से गोरखधंधा करने वाले किसानों को मोटी रकम देकर अफीम की खेती करवा रहे हैं. यह चिंता का विषय है. उन्होंने अपील भी किया है कि कोई भी किसान इस तरह के गोरखधंधे में संलिप्त ना हो. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/corona-virus-cases-started-increasing-in-bihar-the-infected-were-isolated/">बिहार

में बढ़ने लगे कोरोना वायरस के केस, संक्रमित को किया गया आइसोलेट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp