Hazaribagh : हजारीबाग जिले में इन दिनों चोरों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला कटकमसांडी थाना क्षेत्र के परियोजना प्लस टू हाई स्कूल कंडसार की है. जहां रविवार (30 नवंबर) की रात चोरों ने एक बार फिर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
चोरों ने स्कूल प्रधानाध्यापक कक्ष के दरवाजे को गैस कटर से काटकर लाखों रुपये की सरकारी संपत्ति की चोरी कर ली. प्रधानाध्यापक कक्ष से रंगीन मॉनिटर सेट, लैपटॉप, मुद्रक, बाजा एक सेट, बिजली परिवर्तक, सूचना तकनीकी प्रयोगशाला की छह बैटरी, संगणक, पट्टिका, प्रक्षेपक और डीवीआर सहित कई अन्य सामान शामिल हैं. इनकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है.
सोमवार की सुबह जब शिक्षक व अन्य कर्मचारी ड्यूटी के लिए स्कूल पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने तत्काल कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
शिक्षकों ने यह भी बताया कि कुछ माह पूर्व भी इस विद्यालय में चोरी हुई थी, बावजूद इसके पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. जिस कारण चोरों का बनोबल और बढ़ गया. और उन्होंने इतनी पर घटना को अंजाम दिया. स्कूल परिसर में चारपहिया वाहन के पहिए के निशान मिले हैं. इससे स्पष्ट होता है कि चोर बड़े वाहन का उपयोग करके सामान ले गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment