Search

लातेहारः हाइवा की चपेट में आकर युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाती पुलिस.

Latehar : लातेहार जिले में हाइवा की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान राजू टाना भगत (30 वर्ष) के रूप में की गयी है. वह बालूमाथ थाना क्षेत्र के उलातू निवासी शाहदेव टाना भगत का पुत्र था. ग्रामीणों ने बताया कि राजू अपने रिश्तेदार के घर आया था. वह घर के बाहर टहल रहा था, इसी दौरान तुबेद कोल साइडिंग में चलने वाले तेज रफ्तार हाइवा ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव मंगलवार को गांव लाया गया. शव देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और परिजनों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दी. राजू टाना भगत परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. सड़क जाम कर रहे परिजन व ग्रामीण दस लाख रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर लातेहार सदर के प्रभारी थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे. अंत में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के प्रतिनिधियों ने एक लाख रुपये मुआवजा और पांच हजार रुपये प्रतिमाह सहायता देने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रही. थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर हाइवा के मालिक व चालक पर करवाई की जाएगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp