Search

हजारीबाग : NTPC परियोजना से जुड़े मामले में सीजेएम कोर्ट में बयान दर्ज

Hazaribagh : हजारीबाग जिले चट्टी बरियातू स्थित एनटीपीसी की कोल परियोजना की पर्यावरण स्वीकृति (EC) लेने के लिए फर्जी ग्राम सभा के मामले में दायर परिवादवाद में हजारीबाग सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई. सोमवार को हुई सुनवाई में केस के सूचक (परिवादी) शनि कांत उर्फ मंटू सोनी का बयान दर्ज करवाया गया. इसके बाद अब गवाहों का बयान दर्ज होगा.

मंटू सोनी की ओर से अधिवक्ता पवन कुमार यादव और अनिरुद्ध कुमार ने कोर्ट में पक्ष रखा. उन्होंने कोर्ट को बताया कि लोक सुनवाई के नाम पर तत्कालीन DDC सुदर्शन प्रसाद सिंह के नाम पर फर्जी दस्तावेज दस्तावेज बनाया गया था, जिसमें उनके कार्यालय का पत्रांक, दिनांक व हस्ताक्षर नहीं था. इसके अलावा उपस्थित लोगों का हस्ताक्षर भी नहीं था. सिर्फ आठ से दस लोगों का हस्ताक्षर दिखाया गया था.

Follow us on WhatsApp