Hazaribagh : शहर में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. सोमवार को कुत्तों ने 20 से अधिक लोगों को काट लिया. जिससे शहरवासियों में दहशत का माहौल है. डॉग बाइट के शिकार लोगों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी है.
डॉग बाइट के शिकार लोगों ने बताया कि कुत्तों का झुंड हजारीबाग के रोमी से लोगों को काटते हुए पैगोडा चौक तक पहुंच गया. इस दौरान 20 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटकर जख्मी कर दिया. सभी का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया है. घायलों में एक बच्चा भी शामिल है.
घायल मरीज ने बताया कि वह अपने बड़े भाई के साथ पगोड़ा चौक के निकट ठेले पर फल बेचता है. सोमवार की रात वह दुकान समेट कर घर निकलने की तैयारी में था. इसी क्रम में कुत्तों का झुंड वहां पहुंच गया और अचानक उसपर हमला कर दिया. यह देख बड़े ने किसी तरह कुत्तों से उसकी जान बचाई, लेकिन इस क्रम में कुत्तों ने उसके बड़े भाई को भी काट कर जख्मी कर दिया. उसने बताया कि झुंड में करीब 20 कुत्ते शामिल हैं.
इधर, जैसे ही इस बात की जानकारी समाजसेवी रोहित बजाज को मिली वह जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों की स्थिति देखकर वह डर गए. कुत्तों ने कई लोगों को अपना निशाना बनाया है.
उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों पर नकेल कसा जाए. रोहित बजाज ने बताया कि जानकारी मिली थी उनके पड़ोसी को कुत्ते ने अपना शिकार बना लिया है. वह मामले की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई लोगों की मदद की.
Leave a Comment