Hazaribagh: कटकमदाग पुलिस ने ट्रक लूटने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में कटकमदाग थाना प्रभारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एक फरवरी की रात सिमरिया से कोयला लोड कर ट्रक बीआरजीसी 6377 हजारीबाग की ओर जा रहा था. इसी क्रम में बेंदी के पास सफेद एसयूवी 300 जेएच 13 एच 4841 से ओवरटेक कर कोयला लदे ट्रक को लूट लिया था. वहीं गाड़ी मालिक व चालक को हाथ और आंख में पट्टी बांधकर हुदवा डाडी कला जंगल में छोड़ दिया. इसे भी पढ़ें– केरल:">https://lagatar.in/kerala-governor-slams-left-front-government-says-i-was-harassed-video-clip-shared-with-media/">केरल:
राज्यपाल ने वाम मोर्चा सरकार को घेरा, कहा, मुझे परेशान किया गया… वीडियो क्लिप मीडिया के साथ साझा किये इस घटना के संबंध में कटकमदाग थाना में 2 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में दो अगस्त को खाली ट्रक गोला रोड रजरप्पा से बरामद किया गया था. इसे लेकर अनुसंधान किया गया. इसमें सोमवार को घटना में संलिप्त डाड़ी थाना निवासी इकबाल अंसारी, सिमरिया निवासी शहंशाह आलम, सिमरिया निवासी मोहम्मद जुबेर व चतरा निवासी उत्तम कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें– मोहाली">https://lagatar.in/mohali-mms-case-three-member-sit-of-women-formed-three-arrested-so-far/">मोहाली
MMS कांड : महिलाओं की तीन सदस्यीय SIT का गठन, अब तक तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]
हजारीबाग: ट्रक लूटने वाले गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार
















































































Leave a Comment