Search

हजारीबागः मार्खम कॉलेज में योग संगम, छात्रों-शिक्षकों ने किया योग

Hazaribagh : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हजारीबाग के मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में शनिवार को योग संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कॉलेज परिसर में प्रातः 6:30 से आयोजित कार्यक्रम में छात्रों, एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स व शिक्षकों ने सामूहिक योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया. प्रशिक्षक ने विभिन्न योगासनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया. विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, वज्रासन, अनुलोम-विलोम आदि का अभ्यास किया.

इस अवसर पर एनएसएस इकाई एक के प्रोग्राम ऑफिसर सह एनसीसी  सीटीओ प्रो संतोष रविदास ने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांति प्रदान करता है. यह हमारी प्राचीन भारतीय विरासत है, जिसे वैश्विक पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से तनाव, थकान और बीमारियों से बचा जा सकता है. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में योग के प्रति जागरूकता फैलाना और इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना था. आयोजन में कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी इकाई ने विशेष भूमिका निभाई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp