Lagatar desk : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति युवराज सिंह पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं.
शादी के बाद से हेजल भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में वह अपने पति के साथ द कपिल शर्मा शो में भी नजर आई थीं. शुक्रवार को हेजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मजाकिया अंदाज में युवराज पर झुंझलाती दिखाई देती हैं.
वीडियो में हेजल कहती हैं -मैं जहां भी जाती हूं, युवी नजर आता है. आगे-पीछे हर जगह. अब युवी की तो छुट्टी.हालांकि यह वीडियो पूरी तरह मजाक के तौर पर बनाया गया है.दरअसल, इसे एक पैपराजी पेज ने शेयर किया था, जिसे हेजल ने रीशेयर किया. वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं.
युवराज सिंह करते हैं हेजल की खूब तारीफ
हेजल और युवराज सिंह की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों ने हाल ही में कपिल शर्मा शो पर अपनी लव स्टोरी से जुड़े कई किस्से साझा किए थे. युवराज सिंह अक्सर सार्वजनिक तौर पर अपनी पत्नी हेजल की तारीफ करते नजर आते हैं.
एक इंटरव्यू में युवराज ने बताया था कि बच्चों के साथ उनका बॉन्ड काफी मजबूत है, जिसका पूरा श्रेय वह हेजल को देते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआत में उन्हें बच्चों के डायपर बदलने में झिझक होती थी, लेकिन हेजल की सलाह के बाद उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली, जिससे बच्चों के साथ उनका रिश्ता और मजबूत हुआ.
हेजल भी लुटाती हैं पति पर प्यार
हेजल कीच भी अपने पति युवराज सिंह से बेहद प्यार करती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करती रहती हैं. हाल ही में हेजल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें युवराज अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए चलते नजर आ रहे थे.गौरतलब है कि युवराज सिंह और हेजल कीच ने 30 नवंबर 2016 को शादी की थी. अब दोनों की शादी को करीब 10 साल हो चुके हैं और वे दो बच्चों के माता-पिता हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment