Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से यह आग्रह किया है कि आज (गुरुवार) को 3 बजे के बाद यदि कोई अधिवक्ता एवं उनके अदालत तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए. क्योंकि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के कारण रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
ऐसे में हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है कि अगर कोई अधिवक्ता किसी मामले में पक्ष नहीं रख पा रहा है तो 31 जुलाई को सूचीबद्ध मामलों में 3 बजे के बाद किसी भी तरह का विपरीत आदेश पारित न किया जाये. हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं महासचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से यह आग्रह पत्र जारी किया गया है.
Leave a Comment