Chaibasa : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को चाईबासा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल प्रबंधन तथा जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
हाल ही में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि जांच जारी है और एक माह के भीतर रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में चिकित्सकों की कमी को भरने की दिशा में प्रयास जारी हैं और सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है. उन्होंने मामले में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जांच पूरी होने तक प्रतीक्षा करनी चाहिए.
मंत्री ने विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जांच प्रक्रिया के पूर्ण होने से पहले ऐसी मांग उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है.
मंत्री ने जिला अधिकारियों से अस्पताल की सेवाओं में सुधार और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने घटना से संबंधित जांच के लिए पूरी साझेदारी का भरोसा दिया और कहा कि दोषियों पर कार्रवाई से किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.



Leave a Comment