Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज बुढ़मू प्रखंड सह अंचल कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, अंचल अधिकारी सच्चिदानंद वर्मा और प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार भी मौजूद थे.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी देखी और कहा कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचें और अपने काम को ईमानदारी व पारदर्शिता से करें.
उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि कोई भी कर्मचारी बेवजह आम लोगों को इधर-उधर न दौड़ाए. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आम नागरिकों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना. कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि बाकी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए. उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और उनकी शिकायतों का समय पर निपटारा हो.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment