Ranchi: मध्यप्रदेश में खांसी की दवा पीने से बच्चों की मौत के बाद झारखंड सरकार अलर्ट हो गई है. इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आज रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित जय हिन्द फार्मा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने करीब 20 खांसी की सिरप समेत कई अन्य दवाओं को जांच के लिए जब्त किया.
स्वास्थ्य मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से पूछता हूं कि जिन बच्चों की मौत हुई, उनकी जवाबदेही कौन लेगा.
डॉ अंसारी ने कहा कि झारखंड में इस तरह की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी. यदि जांच में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने सभी मेडिकल दुकानों को बिना बिल दवा देने से सख्ती से मना किया है.
उन्होंने कहा कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ विभाग सख्त रुख अपनाएगा. जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment